कैरो प्रखंड में बारिश थमने से किसानों की चिंता बढ़ी

कैरो प्रखंड जिसकी जनसंख्या लगभग 44 से 45 हजार है, एक कृषि बहुल क्षेत्र है जहां के किसान मुख्यतः धान की खेती पर निर्भर हैं.

By VIKASH NATH | July 18, 2025 9:27 PM
an image

कैरो. कैरो प्रखंड जिसकी जनसंख्या लगभग 44 से 45 हजार है, एक कृषि बहुल क्षेत्र है जहां के किसान मुख्यतः धान की खेती पर निर्भर हैं. 20 जून से लगातार हो रही बारिश के बीच किसान खेतों में धान की रोपाई में जुटे थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुकने के कारण खेतों में पानी की मात्रा घट गयी है. इससे खेतों की जुताई और रोपाई में कठिनाई हो रही है. कैरो और भंडरा प्रखंड की सीमा पर 1983-84 में लगभग एक करोड़ की लागत से एक डैम का निर्माण हुआ था, जिससे तीन नहरें नरौली, ख़्वासअम्बवा, उतका, कैरो, नगड़ा, बिराजपुर, सुकरहुटु, सिंजो आदि गांवों की ओर बहती हैं. हालांकि डैम से छलटा के माध्यम से पानी बह रहा है, लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है. गांव के किसान गणेश साहू, सोमनाथ उरांव, रविन्द्र राम, तुलसी उरांव आदि का कहना है कि यदि नहरों में पानी छोड़ा जाये, तो खेतों में पानी की कमी दूर होगी और धान की रोपाई सुचारू रूप से हो सकेगी. नहर निर्माण कार्य देख रहे कर्मी ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण नहरों में पहले ही पर्याप्त पानी था, इसलिए पानी नहीं छोड़ा गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार को नहर खोल दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version