मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य पूरा हो : डॉ ताराचंद

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का उद्देश्य पूरा हो : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:04 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जिसमें छात्र-छात्राओं, दिव्यांग, एचआइवी एड्स से पीड़ित, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों, राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन से आच्छादित महिला, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी आदि को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत जो बसें जिला में चल रही हैं उनमें नियमित रूप से यह जांच किया जाये कि छूट में शामिल यात्रियों के वर्ग में किसी से भाड़ा तो नहीं लिया जा रहा है. बस मालिकों को बस का फेरा बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ताकि उस सुदूरवर्ती क्षेत्र के निवासियों को इस योजना का लाभ मिल सके. बैठक में विभिन्न रूट के लिए प्राप्त इच्छुक आवेदकों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी और आवश्यक निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिये गये. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी सुधीर प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर, अग्रणी बैंक प्रबंधक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. स्वास्थ्य शिविर में 112 मरीजों की हुई जांच

फोटो जाँच करते डॉक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version