
लोहरदगा. कैथोलिक चर्च, पतराटोली में रविवार को पल्ली काथोलिक सभा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पल्ली पुरोहित फादर वीरेंद्र खलखो ने की. बैठक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नयी समिति का गठन किया. चुनाव समिति की देखरेख में संजय टोप्पो को अध्यक्ष, नरेंद्र मिंज को उपाध्यक्ष, रंजीत अभय किंडो को सचिव, सुनील डोमिनिक एक्का को उपसचिव, कुलदीप किंडो को कोषाध्यक्ष तथा अरुण कुजूर को उपकोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। इस दौरान चुनाव समिति में पल्ली पुरोहित फा. वीरेंद्र खलखो, सहायक पल्ली पुरोहित फा. शिशिर और फा. इग्नासियसियस उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अनुष्ठाता फा. वीरेंद्र खलखो ने मिस्सा अनुष्ठान सम्पन्न कराया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीतों का संचालन रंजीत अभय किंडो, नवनीत तिर्की और ज्ञान कुजूर के नेतृत्व में हुआ. वहीं बाइबिल जुलूस का नेतृत्व फिलिप एक्का, कुलदीप किंडो और राजू बेरनार्ड कुजूर ने किया. इस पावन अवसर पर निवेदन नरेंद्र मिंज, सुजीत कुजूर (शहरी क्षेत्र युनिट अध्यक्ष), किशोर केरकेट्टा (उपाध्यक्ष), फिलिप एक्का (कोषाध्यक्ष), जोर्ज कुजूर और अजय प्रदीप कुजूर (सलाहकार) द्वारा किया गया. आयोजन में मसीही समुदाय के अनेक सदस्य श्रद्धा भाव से उपस्थित रहे. पूरे कार्यक्रम में आस्था, उत्साह और संगठनात्मक एकता की भावना देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है