यूनियन को और मजबूत बनाया जायेगा: धीरज

पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित साहू आवास पर बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 9:09 PM
an image

लोहरदगा. पूर्व राज्यसभा सांसद सह ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित साहू आवास में लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं झारखंड ऑनर एसोसिएशन विमरला के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आने वाली समस्याओं से संरक्षक महोदय को अवगत कराया गया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धीरज प्रसाद साहू को बताया की हिंडाल्को कंपनी से नया भाड़ा एक अप्रैल से तय होना चाहिए था. किंतु हिंडाल्को कंपनी की टालमटोल नीति के कारण अभी तक भाड़ा नहीं तय किया गया है. इस पर एसोसिएशन व संरक्षक महोदय ने तय किया है कि एक सप्ताह के अंदर कंपनी नया भाड़ा अगर तय नहीं करती है और एक अप्रैल से एरियर जोड़कर नहीं देती है और तो बहुत तेज आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. इसके अलावा झारखंड सरकार ने 15 साल से पुराने व्यवसायिक वाहनों को दक्षिण छोटानागपुर प्रादेशिक प्राधिकार द्वारा रोड परमिट नहीं दिया जा रहा है, जबकि झारखंड में ही अन्य प्रमंडलों में 15 साल से पुराने व्यवसायिक वाहनों को रोड परमिट दिया जा रहा है. एक ही राज्य में दो तरह की नीतियां अफसरों ने लागू की हुई है . सारी चीजों से अवगत कराते हुए संरक्षक महोदय को बताया गया एक ओर सरकार वाहन से टैक्स ले रही है और उन्हीं वाहन को रोड परमिट नहीं दे रही है. इस पर संरक्षक महोदय ने कहा कि इस संबंध में मैं परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर इस समस्या का निदान कराऊंगा. इस पर यह तय हुआ कि एसोसिएशन जिला प्रशासन व सभी निजी माइंस ओनरों व प्राइवेट कंपनी को लिखित में यह अल्टीमेटम देगी की हिंडाल्को के बराबर भाड़ा दिया जाए और बड़ी गाड़ियों का परिचालन किसी भी कीमत पर नहीं होगा.बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार, निशिथ जायसवाल, लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह उपाध्यक्ष अभय सिंह, सह सचिव रहमत अंसारी, मोहम्मद, बबलू, राजेश शर्मा, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार मुद्रिका यादव शमसुल अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version