स्वस्थ मां व बच्चा के लिए तीन साल का अंतर हो

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | March 11, 2025 8:56 PM
an image

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया.झारखण्ड सरकार के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक माह के 11 तारिक को परिवार कल्याण दिवस प्रत्येक आयोजित किया जाता है.वही परिवार कल्याण दिवस पर बीटीटी उषा किरण तिर्की ने सभी महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया गया.की स्वास्थ्य माँ और स्वस्थ्य बच्चा के लिए अनचाहे गर्भ से बचने के लिए सीमित परिवार रखने के लिए तथा दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रख उचित देख भाल करने सहित विभिन्न तरह का बारे में बताया गया.साथ अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अस्थायी और स्थायी विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया.अनचाहा गर्भधारण न हो जिसके लिए अस्थायी विधि के तहत गर्भनिरोधक सुई और गर्भनिरोधक गोली के इस्तेमाल करने के लिये बताया गया.और स्थायी विधि के तहत पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के बारे में जानकारी दिया गया.दो बच्चों में तीन साल का अंतराल वाली महिलाओं को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी संजीत आनंद ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया.मौके पर स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी,सरिता कुमारी के अलावे शोभा देवी,अर्चना कुमारी,पूनम देवी,अफसाना परवीन,अनिता कुमारी,मुफिदा खातून, रंजीता देवी,चंचल देवी,मंजू उरांव,तरन्नुम खातून, सरिता कुमारी,रीता देवी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version