कार्य में रुचि नहीं रखनेवाले हटाये जायेंगे: राजेश गुप्ता

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के अध्यक्षता में आहूत की गई .

By ANUJ SINGH | April 19, 2025 8:51 PM
feature

लोहरदगा. लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत के अध्यक्षता में आहूत की गई . इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए. इस बैठक में संगठन सृजन 2025 को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया.बैठक में विशेष कर सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं प्रखंडों के नव नियुक्त पर्यवेक्षकों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे. जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी इस वर्ष को संगठन सृजन के लिए रखा है, संगठन सृजन के माध्यम से बूथ लेवल पंचायत कमेटी, मंडल कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं जिला कमेटी का गठन करना है. यह कार्य लगातार तीन महीना तक जारी रहेगा संगठन में वैसे सक्रिय लोगों को जगह देना है जो कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत और कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था रखते हो, प्रत्येक कमेटी में कुल 12 पदाधिकारी होंगे कमेटी में पूर्व के पदाधिकारी सक्रिय होकर कार्य करना चाहते हैं. उन्हें यथावत रखा जाएगा जबकि वैसे लोग जो सिर्फ संगठन में पद लेकर बैठे हैं और संगठन के कार्य में रुचि नहीं रखते वैसे लोगों को हटाकर नए लोगों को दायित्व सौंपा जाएगा. इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। संगठन के प्रत्येक स्तर पर सोशल मीडिया और मीडिया सेल का गठन किया जाएगा.जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड के पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि जो लोग पार्टी में रहकर पार्टी को कमजोर करने की साजिश करते हैं वैसे लोगों को भी चिन्हित करना है.और वैसे लोगों को पार्टी में कोई भी स्थान नहीं देना है इसके लिए चाहे वह छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता जो अपना बूथ नहीं जीता पाते हैं वैसे लोगों को भी पार्टी में कोई जिम्मेवारी नहीं देना है. संगठन सृजन का कार्य अभी लगातार तीन माह तक चलता रहेगा.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रदेश सेवा दल के महासचिव प्रदीप विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर जुगल भगत अनीस अहमद युनुस अंसारी सत्यदेव भगत विनोद सिंह खैरवार, प्रखंड पर्यवेक्षक निश्चित जायसवाल विशाल डुंगडुंग, राजू उंराव, ऐनूल अंसारी, श्यामुल अंसारी, डोमना उरांव, प्रकाश उरांव, मुजाहिर अंसारी, रेहान अख्तर, रूपनारायण भगत, कबीर अंसारी, जफरुल अंसारी, विजय भगत वीरेंद्र उरांव समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version