बेहतर कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत : धीरज

लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी ने बेतला पार्क सभागार में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम आयोजित किया.

By ANUJ SINGH | May 4, 2025 9:08 PM
an image

लोहरदगा. लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी ने बेतला पार्क सभागार में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी को जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सुदृढ़ व सशक्त बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार किये गये.साथ ही आगामी छह मई को रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ महारैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की शक्ति होते हैं. आज हम प्रदेश में जहां भी चुनाव जीते हैं, तो उसका श्रेय सर्वप्रथम हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है. जिला से पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है .आने वाले समय में मैं खुद प्रखंड स्तर पर दौरा करूंगा और संगठन की मजबूती के लिए जो भी कार्यकर्ता अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पार्टी की ओर से पुरस्कृत करूंगा. श्री साहू ने कहा कि आगामी छह मई को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रांची में आयोजित संविधान बचाओ महारैली में सभी मंडल अध्यक्ष व सभी मोर्चा के अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं के साथ रांची पहुंच कर महारैली को सफल बनायें. मौके पर मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, गुंजर उरांव, निशीथ जायसवाल, अजय नाथ शाहदेव, हातिम अंसारी, निश्चय वर्मा, ऐनुल अंसारी, कमरूल इस्लाम के साथ लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version