किस्को. राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ के इको क्लब के बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधों पर रक्षा सूत्र बांधते हुए, त्योहार की तरह मनाया गया. इस दौरान वृक्ष को बचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षपूजन,पौधा पर रक्षा सूत्र बांधा. विद्यालय परिसर में लगे सभी वृक्षों को सजाया गया. वृक्ष के महत्व को रेखांकित करने का प्रयास किया गया. बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर वृक्षों का पूजा कर रक्षा सूत्र बांधा. इको क्लब के सदस्यों के अलाआ प्रधानाध्यापक ने वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधा व पृथ्वी की रक्षा को लेकर संकल्प लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने कहा कि पृथ्वी जल,जमीन और वायु का समावेश होता है. जिसकी रक्षा के लिए हम सब संकल्पित हैं. इसके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. मौके पर बच्चों ने जलमंडल, पृथ्वीमंडल, वायुमंडल, जीवमंडल, पर्यावरण की महत्व, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही इसकी रक्षा का सपथ लिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव,सिंकू प्रसाद केसरी,शिक्षक, शिक्षिका व बच्चे मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें