महाकुंभ को लेकर कुड़ू बस स्टैंड में आवागमन अस्त – व्यस्त

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान को लेकर रांची से कुड़ू होते हुए गढ़वा मुख्य पथ श्रद्धालुओं के लिए आवागमन का मुख्य सड़क नेशनल हाइवे 39 बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:28 PM
an image

कुड़ू. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान को लेकर रांची से कुड़ू होते हुए गढ़वा मुख्य पथ श्रद्धालुओं के लिए आवागमन का मुख्य सड़क नेशनल हाइवे 39 बना हुआ है. रांची – कुड़ू भाया गढ़वा नेशनल हाईवे 39 में श्रद्धालुओं के निजी वाहनों की बढ़ी भीड़ से बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी हैं. सुबह से लेकर शाम तक बस स्टैंड में वाहन जाम की समस्या आम हो गयी है. नतीजा सड़क जाम में राज्य के मंत्री से लेकर राज्यसभा सांसद, सांसद,विधायक से लेकर वीआइपी फंस रहे हैं. पिछले दो दिनों के भीतर बस स्टैंड में उत्पन्न जाम मे सुबे के सहकारिता,कृषि तथा पशुपालन मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की से लेकर दो सांसदों, दो विधायक तथा कई वीआईपी फंस चुकें हैं. कड़ी मशक्कत के बाद कुड़ू पुलिस ने जाम मे फंसे मंत्री तथा सांसद के काफिले को निकाला. बताया जाता है कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान को लेकर रांची भाया कुड़ू होते हुए गढ़वा मुख्य पथ श्रद्धालुओं के आवागमन का मुख्य मार्ग बन गया है. एक अनुमान के अनुसार कुड़ू होते हुए प्रतिदिन लगभग तीन हजार निजी वाहन कुड़ू से प्रयागराज के लिए जा रहे हैं तथा लगभग दो हजार वाहन प्रयागराज से लौट रहे हैं. लौटने तथा प्रयागराज जाने के क्रम मे श्रद्धालुओं का काफिला कुड़ू बस स्टैंड में रूकते हुए खरीददारी करतें हैं दुसरी तरफ कुड़ू बस स्टैंड से प्रतिदिन एक सौ पचास यात्री वाहन रांची, गुमला, चतरा तथा मेदिनीनगर के लिए आना – जाना करते हैं. बस स्टैंड में यात्री वाहन यात्रियों को उतारते तथा उसके गंतव्य के लिए सवार करते हैं लिहाजा सड़क जाम कि समस्या आम हो गयी है. मंगलवार को राज्यासभा सांसद सह भाजपा नेता प्रदीप वर्मा का काफिला जाम में फंस गया था, तो बुधवार को रांची से मेदिनीनगर जाने के दौरान सहकारिता, कृषि तथा पशुपालन मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की के कफिला सड़क जाम में फंस गया था. दो दिन पहले सांसद बीडी राम को काफिला जाम में फंसा था. इसके अलावा जाम में विधायक आलोक चौरसिया, नरेश यादव, अनंत प्रताप देव, जनार्दन पासवान,प्रकाश राम, हरे कृष्ण सिंह से लेकर पलामू तथा चतरा के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी जाम में फंस चुके हैं. निजी वाहनों की अचानक बड़ी भीड़ के कारण दिन भर बस स्टैंड में आवागमन प्रभावित हो रहा है. बताया जाता है कि कुड़ू से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं को लेकर एक से दो यात्री वाहन जा रहे हैं. इसके कारण भी सड़क जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वाहनों की अचानक बड़ी संख्या के कारण बस स्टैंड में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पुलिस के द्धारा प्रयागराज महाकुंभ स्नान तक के लिए बस स्टैंड में सड़क जाम की समस्या नही बनें इसके लिए काम किया जायेगा. लगातार वीआअपी मुवमेंट के कारण भी समस्या खड़ी हो रही है. समाधान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version