कुड़ू़ झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत द्वारा संगठन के संस्थापक व पूर्व सांसद दिवंगत राम अवधेश सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित हुआ़ इसकी अध्यक्षता पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने की. दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि कृष्ण दयाल सिंह ने बताया कि 23 मार्च 1967 को बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की स्थापना हुई थी और राम अवधेश सिंह ने चौकीदारों के हित में आजीवन संघर्ष किया. झारखंड गठन के बाद संगठन को पुनर्गठित किया गया. जिला अध्यक्ष शमसुल अंसारी ने कहा कि राम अवधेश सिंह के प्रयास से चौकीदारों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिला. अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया 1990 से चली आ रही है, लेकिन हाल में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बहाली रुकी है. लोहरदगा को छोड़ अन्य जिलों में नियमों की अनदेखी कर नियुक्तियां हो रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि चौकीदारों की उपेक्षा जारी रही तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा. मौके पर राज्य के संयुक्त सचिव निजावत अंसारी, जिला सचिव मिथिलेश यादव, राजू कुमार राम, सुफेदा खातून, पूनम उरांव, रवीर देवी, शेरा उरांव, दुर्गा महली, सुजीत उरांव, मालती देवी, हाजी हकीमुल, कलेश्वर महतो, बिरसा उरांव, कमल उरांव, देवेंद्र उरांव, कर्मा उरांव सहित सभी चौकीदार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें