यूनियन में पाखर-रिचूघुटा के ट्रक ओनर्स शामिल

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के नंदगांव में लोहरदगा जिले के पाखर रिचुघुटा बॉक्साइट ट्रक ओनर की बैठक आयोजित की गयी.

By DEEPAK | June 1, 2025 9:41 PM
an image

लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के नंदगांव में लोहरदगा जिले के पाखर रिचुघुटा बॉक्साइट ट्रक ओनर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से ट्रक ओनर ने छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन का दामन थामा. मौके पर छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सोहराब अंसारी ने संगठन की सदस्यता दिलायी. बैठक में पाखर रिचूघुटा बॉक्साइट ट्रक आनर्स ने संगठन का गठन भी किया. जिसमें 21 सदस्य कमेटी बनाया गया. मौके पर एकरामूल अंसारी ने कहा कि हम लोगों के अभिभावक और सर्वमान्य नेता पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के संरक्षण में ही हम लोग ट्रांसपोर्टिंग की समस्याओं से लड़ सकते हैं. यही वजह है कि आज हम लोग पाखर रिचू घुटा के सभी ट्रक मालिक बैठक कर सर्व समिति से छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन में शामिल हुए हैं. सर्वसम्मति से जफर इमाम को अध्यक्ष, हनान अंसारी को सचिव, वीर कुंवर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है. जबकि शानिचरवा उरांव,सूर्यकांत प्रसाद को उपाध्यक्ष, रियाजुद्दीन अंसारी,खुदी मांझी को सहसचिव बनाया गया है .मौके पर छोटा नागपुर बॉक्साइट और कॉल वर्कर्स यूनियन इंटक के नेता एकरामूल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा गुमला लातेहार क्षेत्र के सभी बॉक्साइट माइंस के मजदूर और ट्रक ओनर आज हमारे संगठन में एक-एक कर शामिल हो रहे हैं. निश्चित तौर पर संगठन की मजबूती से हम हिंडालको प्रबंधन और अन्य बॉक्साइट और कॉल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी से मजदूर और ट्रक ओनर के लिए कार्य करेंगे. बैठक में.नंदू उरांव,मो.मुस्तफा अंसारी, शहबाज अंसारी,रामोतार प्रसाद,सुरेश नगेशिया,रौनक इकबाल अंसारी,नेजाम अंसारी,शफीक अंसारी,इसरार अंसारी,आजाद अंसारी,यूनुस अंसारी,सेराज खान,इमरान खान,बीरेंद्र उरांव,बारी अंसारी सहित ए ट्रक ओनर शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version