बीसी सेंटर लूटपाट मामले में दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ पर सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर के संचालक से लूटपाट मामले का पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद ही खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By DEEPAK | March 11, 2025 8:59 PM
an image

कुड़ू. थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ पर सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर के संचालक से लूटपाट मामले का पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद ही खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त बाइक,लुट के चार हजार नगद,दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह दस बजे थाना क्षेत्र के सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर के संचालक सिंजो बारडीह गांव निवासी चांद खान से बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने नकद 60 हजार एक मोबाइल तथा कागजात लूट कर फरार हो गये थे. लूटपाट की सूचना के बाद कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार एक्शन में आते हुए मौके पर पहुंचे व अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी शुरू किया. बाइक सवार दो अपराधी पैसा लूटने के बाद जिंगी होते हुए कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर रांची की तरफ भाग रहे थे. सुचना के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. इसी बीच चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस ओपा के समीप पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों अपराधी तेजी से भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए चटवल मोड़ के समीप बाइक सवार दोनों अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों में गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लठदाग व वर्तमान में हाजी चौक सिमलिया रातू गांव निवासी हजरत अंसारी का पुत्र शमीम अंसारी उर्फ मो० शमीम तथा बिहार के गया जिले के मुस्सफिल थाना क्षेत्र के मानपुर नौरंगा गांव निवासी स्व तकबुल हुसैन के पुत्र फरहान अंसारी उर्फ मो फरहान को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी पुलिस को दी. पकड़े गये अपराधियों के पास से लूटपाट में प्रयुक्त एक बाइक नंबर जे एच 01 सी डब्लू 5347 ,दो हेलमेट,दो मोबाइल तथा लुट का चार हजार रुपये बरामद किया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया था. दो अपराधी पकड़े गये हैं तथा बाकी फरार है. फरार अपराधियों के पास हथियार तथा लूट का पैसा था. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version