दो पुलिस निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

दो पुलिस निरीक्षक बने पुलिस उपाधीक्षक

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 8:58 PM
feature

सेन्हा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस बल के दो पुलिस निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहू और संदीप रंजन को सरकार द्वारा पदोन्नत कर पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया. पिपिंग सेरेमनी के दौरान लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने दोनों नवपदोन्नत अधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया. सुधीर प्रसाद साहू और संदीप रंजन की नियुक्ति वर्ष 1994 में सब-इंस्पेक्टर के पद पर हुई थी. उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वर्ष 2024 में उन्हें पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया. इसके बाद जून 2025 में दोनों अधिकारियों को पुनः पदोन्नति देकर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया. इस अवसर पर एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि दोनों अधिकारी कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और दक्षता से कार्य करने वाले अधिकारी हैं. उनका लंबे समय का अनुभव पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके अनुभव का लाभ अन्य पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि ईमानदारी और मेहनत का परिणाम आज सभी के सामने है, जब दोनों अधिकारियों को सरकार द्वारा डीएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रम में एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर, एसडीपीओ लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक प्रेमलता, सार्जेंट मेजर शेरू रंजन, मेजर विवेक कुमार सहित जिला के सभी पुलिसकर्मी और जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version