लोहरदगा में बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, मालिक गिरफ्तार

जब्त ट्रैक्टर को कुडू थाना को सौंप दिया गया है. दो बालू माफिया सह ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को छोड़ने की पैरवी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2023 1:35 PM
an image

कुड़ू: जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने छापामारी करते हुए अवैध बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही दोनों ट्रैक्टर मालिक को पकड़ कर कूडू थाना को सौंप दिया है. डीएमओ राजाराम प्रसाद ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार की सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में टाटी गांव के समीप अवैध बालू लदा बिना कोई दस्तावेज के दो ट्रैक्टर को जब्त कुडू थाना लाया गया. दोनों वाहनों के पास बालू खनन तथा परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था.

नतीजा ट्रैक्टर को जब्त कुडू थाना को सौंप दिया गया है. दो बालू माफिया सह ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को छोड़ने की पैरवी की थी. दोनों पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन कुडू थाना को दिया गया है. मामले पर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर कुडू थाना क्षेत्र के टाकू निवासी रहमान अंसारी व कोलसिमरी निवासी प्रमोद पासवान पर खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दोनों को रविवार को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.

Also Read: लोहरदगा में चिकित्सकों की कमी के कारण आम जनों को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
किस्को : तालाब में डूबने से युवक की मौत

किस्को के तिसिया हुटाप गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हुटाप गाँव निवासी दुखा उरांव पिता सुकरा उरांव गांव के करम पोखरा में नहाने गया हुआ था.जिस क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version