देवाकी बाबाधाम तक पैदल कांवर यात्रा में शामिल होने का किया आग्रह

देवाकी बाबाधाम तक पैदल कांवर यात्रा में शामिल होने का किया आग्रह

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:03 PM
an image

लोहरदगा़ लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर परिसर से देवाकी बाबाधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो पर है. जहां एक ओर कांवर यात्रियों की सुविधा को लेकर व्यवस्थाओं पर कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के प्रबुद्ध जनों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी जत्था में शामिल होने को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है. कांवरिया संघ बरवाटोली के द्वारा 28 जुलाई को सुबह 8 बजे बरवाटोली चौक से निकलने वाली 30 किमी की पैदल कांवर यात्रा के उद्घाटन को लेकर कांवरिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, एसडीओ अमित कुमार, डीएसपी समीर कुमार तिर्की, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा से मिला. उनसे ससमय उदघाटन समारोह में उपस्थित होकर कांवरियों का उत्साहवर्धन की अपील की गयी. जत्था में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया. बताया गया कि 24 जुलाई को सुल्तानगंज से गंगाजल लाने के लिए बाबा बैजनाथ धाम के लिए श्रद्धालु पिकअप से रवाना होंगे.प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांवरिया संघ के प्रेरक व आजीवन संरक्षक सुनील अग्रवाल, प्रदीप साहू, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल उर्फ लड्डू, सचिव रोहन साहू, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, रामकुमार, आशीष साहू, मीडिया प्रभारी राहुल कौशल शामिल थे. अधिकारियों को आमंत्रण पत्र देने के बाद शहर के गणमान्य लोगों को भी पत्र देते हुए यात्रियों के जत्थे में शामिल होकर उनके उत्साह को बढ़ाने की अपील की गई. इसके अलावा जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों को भी जत्था में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की अपील की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version