बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोहरदगा जिला के जिला अध्यक्ष उदय शेखर की अध्यक्षता में 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह जी याद में शौर्य दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:44 PM
an image

आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता फोटो.श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग लोहरदगा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोहरदगा जिला के जिला अध्यक्ष उदय शेखर की अध्यक्षता में 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह जी याद में शौर्य दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले वीर पुरुष बाबू वीर कुंवर सिंह जी ने लोगों को संगठित कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे. उनकी आयु 80 वर्ष होने के बाद भी उन्होंने अपने अदम्य साहस और वीरता से आंदोलन का संचालन किया और उनकी वीरता को देखते हुए यह कदापि नहीं लगता था कि वे 80 वर्ष के योद्धा थे .उनके नेतृत्व में बच्चे से लेकर बूढ़े सभी लोगों ने आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. उनकी वीरता के बारे में लेखकों का कहना है कि यदि वे 80 के स्थान पर 25 वर्ष के होते तो उसी संग्राम में देश स्वतंत्र हो जाता. आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रताप देव, महासभा के संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह, जयंत सिंह, अजय चौहान, कन्हैया सिंह, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, लाल विजय नाथ शाहदेव, लाल प्रकाश नाथ शाहदेव, सुदामा सिंह, लाल विद्याविनय नाथ शाहदेव, लाल मनोज नाथ शाहदेव, जय नारायण सिंह, अमित सिंह, लाल नर्मदेश्वर नाथ शाहदेव, लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव, मुकेश कुमार देव, लाल रणविजय नाथ शाहदेव, भोला सिंह, लाल प्रणीत नाथ शाहदेव, लाल अविनाश नाथ शाहदेव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ..महाविद्यालय में वीर कुंंवर सिंह की जयंती मनायी गयी फोटो डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखते विद्यार्थी लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में वीर कुंंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को वीर कुंंवर सिंह से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. प्रभारी प्राचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता ने कहा कि वीर कुंंवर सिंह जयंती हर साल 23 अप्रैल को मनायी जाती है. यह दिन 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण नेता, वीर कुंंवर सिंह की जयंती के रूप में मनायी जाती है. वीर कुंंवर सिंह जी के अंतिम दिन में दिये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहु, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version