सक्रिय सदस्यता आवेदन का किया गया सत्यापन

भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक चुनाव 2025 को लेकर चल रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान समापन एवम बूथ कमेटी गठन पर बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:52 PM
an image

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक चुनाव 2025 को लेकर चल रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान समापन एवम बूथ कमेटी गठन के बाद सक्रिय सदस्यता आवेदन का सत्यापन सोमवार को जिला कार्यालय में सक्रीय सदस्य सत्यापन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने किया. मौके पर उपस्थित नगर समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष द्वारा पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन जमा किये गये. जिला अध्यक्ष के चुनाव में सक्रिय सदस्य बनने वाले कार्यकर्ता ही भागीदारी कर सकते हैं. मौके पर सक्रिय सदस्यता सत्यापन प्रभारी प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक ऐसी राजनीति पार्टी है, जो पार्टी संविधान के अनुसार चलती है. यहाँ पार्टी पर किसी व्यक्ति विशेष की इच्छा का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने बतलाया कि पार्टी का संगठनात्मक स्थिति काफी मजबूत है जिसके कारण मात्र 2 सांसदों से जीत दर्ज करने वाली पार्टी की आज केंद्र समेत 20 राज्यों में भाजपा एवम एनडीए की सरकार है. जिला अध्यक्ष मनीर उराँव ने कहा कि झारखंड में हेमन्त सरकार के उदासीन रवैये से राज्य की जनता त्रस्त है. महिलाओं को न तो मंईयां योजना का लाभ मिल रहा है और न विधवा पेंशन, बृद्ध पेंशन. राज्य में चोरी ,डकैती लूट भ्रस्टाचार,लड़कियों से छेड़छाड़, बलात्कार जैसी घटना बढ़ गयी है. खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि अंचल एवं ब्लॉक कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो, उपाध्यक्ष हर्षनाथ महतो,महामंत्री संजय अग्रवाल,पशुपति नाथ पारस, मीडिया प्रभारी विजय सोनी,मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती,अशोक साहू,राजेन्द्र महतो,राजकुमार मुंडा,रघुनाथ महली सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version