
लोहरदगा. प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, ज़िला अध्यक्ष रितेश कुमार, ज़िला मंत्री रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो ने बैठक कर संयुक्त निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मई से विहिप व बजरंग दल का प्रशिक्षण शिविर लोहरदगा ज़िला में लगाया जायेगा. यह प्रशिक्षण शिविर स्थानीय शीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर लगाया जायेगा, जिसमे आर्मी की तरह युवाओं को ट्रेंड/ प्रशिक्षित किया जायेगा. जिसके अंतर्गत रस्सा आरोहण, बंकर प्रशिक्षण, निशानेबाज़ी, दंड प्रहार, योग, ब्रिज चढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रकार के बाधा आदि का शारीरिक अभ्यास प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के सनातन युवा प्रवेश ले सकते हैं, यह प्रशिक्षण निःशुल्क होता है तथा पूरा प्रशिक्षण दौरान रहने खाने की व्यवस्था भी संगठन नि:शुल्क उपलब्ध कराता है. विहिप के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त कर शारीरिक व मानसिक रूप से अपने आप को मजबूती प्रदान करने व स्वयं का सहायता कर सामाजिक तथा धार्मिक सुरक्षा प्रहरी की भूमिका निभाने में महत्वपूर्ण योगदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है