अधूरी सड़क और कीचड़ से ग्रामीण परेशान, संवेदक की लापरवाही पर आक्रोश

अधूरी सड़क और कीचड़ से ग्रामीण परेशान, संवेदक की लापरवाही पर आक्रोश

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 9:35 PM
feature

बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर स्थित कुचिला में बन रही सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आम लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानी हो रही है. इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, कुचिला पंचायत भवन से बरवागड़ा तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कार्यरत संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. कुचिला पंचायत के ग्रामीणों नौशाद अंसारी, नरेश सिंह, कयूम अंसारी, दिलीप यादव, सुरेश राम व दिलीप सिंह समेत अन्य ने बताया कि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. कई जगहों पर कीचड़ भर गया है, जिससे सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन नहीं बनाया गया है. अब जब पुल अधूरा है और बारिश हो रही है, तो खेतों में पानी भरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. पुल के ऊपर मिट्टी डाल दी गयी है, जिससे वहां काफी कीचड़ जमा हो गया है और आये दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस जा रही हैं. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त से अपील की है कि सड़क की स्थिति पर अविलंब संज्ञान लिया जाये और कीचड़ से भरे इस मार्ग को ठीक कर आम लोगों के आवागमन लायक बनाया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version