.खिलाड़ियों को आगे बढ़ायेंगे, तकनीकी बाधाओं को दूर करेंगे

लोहरदगा जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच रविवार को नदिया स्थित मिनी स्टेडियम में खेला गया.

By VIKASH NATH | August 3, 2025 9:53 PM
an image

लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सांसद ने कहा फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. लोहरदगा जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मैच रविवार को नदिया स्थित मिनी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें नदिया छात्रावास की टीम ने बीएस कॉलेज की टीम को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली. इस अवसर पर लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने कहा बतौर मुख्य कहा कि लोहरदगा में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमलोगों ने खिलाड़ियों को एक मंच देने का कार्य किया है जहां से वे आगे के स्तर पर खेल सकते हैं. अगर किसी तरह की परेशानी खिलाड़ियों को खेलने में होगी तो उन तकनीकी खामियों को दूर करने का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि यहां के युवा बुनियादी तौर पर फुटबॉल खेलें. फुटबॉल ओलिंपिक खेलों का भी महत्वपूर्ण खेल है जहां हमारे देश को बेहतर खिलाड़ियों की जरूरत है. यहां के युवाओं में वह प्रतिभा और जुनून है जो खेल में चाहिए होती है. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच की शुरुआत करायी गयी. अतिथियों को इस अवसर पर स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version