विद्यालय में नये नामांकित छात्र-छात्राओं स्वागत

प्रखंड क्षेत्र के नंदलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 में नये नामांकित छात्र छात्राओं का तिलक लगा कर और फूल दे कर शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत किया.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 8:59 PM
an image

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के नंदलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 में नये नामांकित छात्र छात्राओं का तिलक लगा कर और फूल दे कर शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत किया. झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नन्दलाल उच्च विद्यालय प्लस 2 में नवम,दशम और ग्यारहवीं कक्षा में नामांकित ग्यारह छात्र छात्राओं का विद्यालय में प्रथम दिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत किया . प्रधानाध्यापिका नैंसी सीमा लकड़ा ने नये विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप प्रत्येक दिन नियमित रूप से विद्यालय आये और मन को एकाग्रचित कर पढ़ाई में ध्यान लगायें, जिसे लक्ष्य हासिल कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर नामांकित छात्र-छात्राओं में रीना कुमारी,तनु कुमारी,मुकेश उरांव, स्नेहा कुमारी,संध्या कुमारी,फरहाना परवीन,ओम कुमार महतो, प्रतिमा कुमारी,पवन मुंडा,कलशमुनी कुमारी, सुरजमोहन मुंडा, विक्रम कुमार महतो,दीपा चौधरी,कंचन कुमारी,सौरभ केशरी,सीमा कुजूर,अमन कच्छप,सहजदुला अंसारी,पायल कच्छप समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version