क्या सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जाति बता पायेंगे : ओमप्रकाश सिंह

क्या सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जाति बता पायेंगे : ओमप्रकाश सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | July 26, 2025 9:37 PM
an image

लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीगली कन्वर्टेड ओबीसी कहा था. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सांसद का यह बयान तथ्यहीन, भ्रामक और बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तैलिक जाति से आते हैं, वह गुजरात में पहले से ही ओबीसी सूची में दर्ज है. किसी भी जाति को ओबीसी में शामिल करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति के आकलन के बाद किया जाता है. ओमप्रकाश सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल के वर्षों में चतरा से विधायक तथा राज्य सरकार में मंत्री रहे सत्यानंद भोक्ता, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से निर्वाचित हुए थे, उनकी जाति को अनुसूचित जनजाति में परिवर्तित कर दिया गया. उन्होंने सांसद सुखदेव भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद पर आसीन व्यक्ति के लिए इस तरह की ओछी टिप्पणी करना कतई उचित नहीं है. क्या सांसद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जाति बता पायेंगे? श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. ऐसी राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है, जो जाति के नाम पर देश के सर्वोच्च नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version