कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कुड़ू व बालिका में माराडीह विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कुड़ू व बालिका में माराडीह विजेता

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:28 PM
an image

कुड़ू़ प्रखंड के गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह के मिनी स्टेडियम में चल रहे प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बुधवार को कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित खेल प्रतियोगिता की विजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड का नेतृत्व करेंगे. बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग अंडर 14 में बुनियादी विद्यालय कुड़ू ने माराडीह हाइ स्कूल को हराया, बालिका वर्ग में माराडीह हाइ स्कूल ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू को हराया, अंडर 17 बालक वर्ग में हेंजला उच्च विद्यालय की टीम ने माराडीह हाइ स्कूल को हराया जबकि बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुड़ू को हराया. इसके अलावा बुधवार को अलग-अलग वर्ग में खो-खो, फुटबॉल तथा अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर परवेज शाह, विपिन किशोर लकड़ा, अली रजा अंसारी, धर्मदेव प्रसाद, बनवारी उरांव, संतोष कुमार, मीना कुमारी तथा अन्य शामिल थे. लोहरदगा शहर में हाथी का आतंक, वन विभाग बेबस

लोहरदगा. मंगलवार की रात शहरी क्षेत्र में एक जंगली हाथी के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. देर रात करीब 12 बजे हाथी न्यू रोड इलाके में घूमता नजर आया. वह ज्ञानकूंज अखबार एजेंसी के पास एक गैरेज में घुस गया और वहां खड़े एक वाहन को पलटने का प्रयास किया. हालांकि लोगों के शोर मचाने पर हाथी वहां से निकल गया और इधर-उधर भटकता रहा. लगभग एक घंटे तक हाथी लोहरदगा शहर की गलियों में घूमता रहा. लोगों के शोर और भगदड़ के बीच आखिरकार वह जंगल की ओर लौट गया. लोहरदगा में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. सेन्हा, किस्को, कुड़ू, कैरो व भंडरा जैसे ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही से नुकसान हो रहा है. वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version