विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों की गौरवशाली विरासत को सम्मान देने का दिन : सुखैर भगत

विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों की गौरवशाली विरासत को सम्मान देने का दिन : सुखैर भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 28, 2025 9:42 PM
an image

लोहरदगा़ कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में नौ अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें आयोजन की रूपरेखा पर विचार किया गया. जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि यह दिन आदिवासी समाज के स्वाभिमान, संघर्ष और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक तिथि नहीं बल्कि आदिवासियों की गौरवशाली विरासत को सम्मान देने का दिन है. बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, गीत, पारंपरिक वेशभूषा और खानपान को प्रमुखता दी जायेगी. साथ ही आदिवासी समाज की वर्तमान चुनौतियां और समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ताकि नयी पीढ़ी में जागरूकता लायी जा सके. श्री भगत ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर आयोजन, इतिहास और जागरूकता से जुड़ी जानकारियां साझा की जायेंगी. कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी अधिकारों और सम्मान के पक्ष में रही है, बिरसा मुंडा और उलगुलान जैसे आंदोलनों की विरासत हमारी प्रेरणा है. बैठक में यह भी तय हुआ कि अगली तैयारी बैठक चार अगस्त को सुबह 11:30 बजे राजेंद्र भवन में आयोजित की जायेगी. विशेष अतिथि : समारोह में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, सांसद सुखदेव भगत, मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की, दीपिका पांडेय, विधायक डॉ रामेश्वर उराँव और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल होंगे. इस बैठक में नेसार अहमद, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बुधवा उरांव, संतोषी उरांव, सानियरों उरांव, संगीता उरांव, सुशीला देवी, अमृता उरांव, राजमुनी उरांव, सरिता देवी, प्रकाश भगत, मनीष कुजूर, सूरज मुंडा, महावीर उरांव, तेंबा उरांव, करम उरांव, फूलकुंवर उरांव, मनोज उरांव, जोगेंद्र उरांव, धीरजू उरांव, लूईस खलखो, बीरेंद्र उरांव, सुनीता कच्चप, सोहराई उरांव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version