किस्को. बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत छह वर्ष की बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म मामले में परिजनों ने शोमवार को बगड़ू थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस नंबर 17/25 के तहत 06 पोस्को एक्ट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए युवक राजेश मिंज पिता मंगलेश्वर भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शनिवार शाम को दुष्कर्म के बाद युवक फरार हो गया था. आम बागवानी से कई घरो में आयी रौनक कैरो़ कैरो प्रखंड के किसान अब आम बागवानी की ओर अग्रसर हो रहे हैं. घजनी, नरौली, सढाबे और कैरो पंचायत के कई किसानों के आम के पौधों में फल आ रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. गुड़ी पंचायत की सुकरमनी उरांव आम बागवानी में मिसाल बन गयीं हैं. उन्होंने महिला मंडल और ‘प्रदान’ संस्था से जुड़कर वर्ष 2011-12 में दो एकड़ जमीन पर आम के पौधे लगाये. शुरुआती वर्षों में निराशा हुई, पर विशेषज्ञों की सलाह से खाली जगह में अन्य फसलें लगाईं और पौधों की देखरेख की. आज उनके बागान में दशहरी, आम्रपाली, लंगड़ा, चौसा और मालदा किस्मों के 240 पौधे हैं. सालाना ढाई से तीन लाख रुपये की आमदनी हो रही है. सुकरमनी आज आत्मनिर्भर हैं और क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें