कुड़ू. थाना क्षेत्र के कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर यूनियन बैंक कुडू शाखा के समीप यात्री बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ककरगढ़ निवासी अताउल्लाह अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र वसीम अंसारी के रूप में हुई है. युवक अपने अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01बीडी 5520 से अपने घर जा रहा था, तभी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समीप यात्री बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें