
भंडरा लोहरदगा : भंडरा से कैरो सड़क में आकाशी धना टोली मोड़ के समीप शुक्रवार रात सड़क हादसे में चँदवा थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा राम का 36 वर्षीय पुत्र रोहित राम को शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बेसुध हालत में एक गड्ढे में गिरा पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद भंडरा पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया गया. कृष्णा राम मामा के घर भौरों आया था .शुक्रवार रात बाइक से वापस लौट रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन के द्वारा उसे ठोकर काट दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है