पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय साइकिल वितरण, अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में कक्षा आठ में अध्ययनरत एसटी, एससी, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 15,272 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. परियोजना निदेशक, आइटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने यह प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा था, जिसे अनुमोदन प्रदान किया गया. उपायुक्त ने कहा कि साइकिल मिलने से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी. उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, एसी जेम्स सुरीन, डीइओ अनीता पुरती, डीएसइ नयन कुमार, एडीपीओ पीयूष कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें