नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत जिले के 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रमाणित (सर्टिफाइड) किया गया है. यह मूल्यांकन वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किया गया, जिसमें एक्सटर्नल असेसर टीम ने जिले के सभी 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में अब तक 17 स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त करने में सफल रहे हैं. इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिला स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी, स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के प्रयासों का प्रतिफल है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि निकट भविष्य में जिले के शेष आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी एनक्यूएएस प्रमाणन दिलाया जाए, ताकि जिले में गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाओं का और अधिक विस्तार हो सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन स्वास्थ्य केंद्रों को सर्टिफिकेशन मिला है, वे निम्नलिखित प्रखंडों में स्थित हैं: अमड़ापाड़ा प्रखंड – 3 केंद्र पाकुड़िया प्रखंड – 3 केंद्र लिट्टीपाड़ा प्रखंड – 4 केंद्र हिरणपुर प्रखंड – 3 केंद्र पाकुड़ प्रखंड – 3 केंद्र महेशपुर प्रखंड – 1 केंद्र
संबंधित खबर
और खबरें