रोजगार मेले में 292 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, 178 हुए शॉर्टलिस्टेड

पाकुड़ नगर. बाजार समिति परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | May 28, 2025 6:43 PM
feature

बाजार समिति परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी मेला का आयोजन पाकुड़ नगर. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर के तत्वावधान में बुधवार को बाजार समिति परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने संयुक्त रूप से किया. रोजगार मेला में देशभर से 23 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. कुल 840 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 292 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जबकि 178 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड किए गए. आठवीं पास से लेकर स्नातक स्तर तक के युवाओं ने मेले में सक्रिय भागीदारी दिखाई. उपायुक्त ने कहा कि यह मेला युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का एक सशक्त मंच है. उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता. मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है. उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि पाकुड़ के प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर प्रदान करें. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने चयनित युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए. उप विकास आयुक्त ने कहा कि रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता और रुचि के अनुसार अवसर प्रदान करना है. जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि युवाओं के लिए ऐसे मेलों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा, जिससे उन्हें स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version