पाकुड़ व हिरणपुर में जलापूर्ति कार्य 40 फीसदी हुआ है पूर्ण

उपायुक्त ने जिलास्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली. अधूरी योजनाओं का ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 15, 2025 7:34 PM
feature

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अनंत प्रसाद सिंह द्वारा उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा संपूर्ण प्रखंड जलापूर्ति योजना के लिए आवश्यक निर्देश दिए. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सूखा कचरा एवं गीला कचरा तथा प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. बताया गया कि साहिबगंज जिला अंतर्गत गणेशपुर स्थित गंगा नदी से पानी पाकुड़ जिले के सैजा में अवस्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और मालपहाड़ी स्थित फ्लोटी जेटी तक का कार्य कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है. पाइप लाइन बिछाने का कार्य 90 प्रतिशत और सम्प निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हिरणपुर और पाकुड़ प्रखंड में जलापूर्ति कार्य एल एंड टी के माध्यम से किया जा रहा है. अभी तक मात्र 40 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण किया गया है. पाकुड़ प्रखंड में कुल 22 जलमीनार एवं हिरणपुर प्रखंड में कुल 14 जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है. उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं और अपनी कार्ययोजना समर्पित करें. सहायक अभियंता अभिजीत किशोर ने बताया कि महेशपुर प्रखंड में एसएससीसी कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य किया जा रहा है. कुल 14 अदद जलमीनार, एक सम्प और एक अदद बीपीटी का निर्माण कार्य के साथ हर घर नल कनेक्शन हेतु पाइपलाइन बिछाने का भी कार्य किया जाना है. वर्तमान में निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है और जलमीनार का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

पाकुड़िया में 90 फीसदी काम पूर्ण :

540 के विरुद्ध 212 योजनाएं हुई हैं पूर्ण :

शौचालय के लिए छूटे हुए लाभुकों को ऑनलाइन एंट्री का निर्देश :

उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु छूटे हुए लाभुकों को ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी सहायक अभियंता, बीडीओ से अबुआ आवास अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों की सूची प्राप्त करेंगे. हाट बाजार एवं वैसे स्थान, जहां अधिक भीड़-भाड़ रहती हो, वहां सामुदायिक शौचालय निर्माण कर गांव को ओडीएफ प्लस बनाने पर जोर दिया जाए. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, रवि शंकर एवं जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, आईईसी समन्वयक मो इमरान आलम, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version