पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अनंत प्रसाद सिंह द्वारा उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा संपूर्ण प्रखंड जलापूर्ति योजना के लिए आवश्यक निर्देश दिए. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सूखा कचरा एवं गीला कचरा तथा प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. बताया गया कि साहिबगंज जिला अंतर्गत गणेशपुर स्थित गंगा नदी से पानी पाकुड़ जिले के सैजा में अवस्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और मालपहाड़ी स्थित फ्लोटी जेटी तक का कार्य कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है. पाइप लाइन बिछाने का कार्य 90 प्रतिशत और सम्प निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हिरणपुर और पाकुड़ प्रखंड में जलापूर्ति कार्य एल एंड टी के माध्यम से किया जा रहा है. अभी तक मात्र 40 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण किया गया है. पाकुड़ प्रखंड में कुल 22 जलमीनार एवं हिरणपुर प्रखंड में कुल 14 जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है. उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं और अपनी कार्ययोजना समर्पित करें. सहायक अभियंता अभिजीत किशोर ने बताया कि महेशपुर प्रखंड में एसएससीसी कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य किया जा रहा है. कुल 14 अदद जलमीनार, एक सम्प और एक अदद बीपीटी का निर्माण कार्य के साथ हर घर नल कनेक्शन हेतु पाइपलाइन बिछाने का भी कार्य किया जाना है. वर्तमान में निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है और जलमीनार का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
संबंधित खबर
और खबरें