संवाददाता, पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को पीएम जनमन आवास योजना के तहत 501 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. सदर प्रखंड में 55, हिरणपुर में 53, लिट्टीपाड़ा में 263, अमड़ापाड़ा में 29, महेशपुर प्रखंड में 60, पाकुड़िया प्रखंड में 41 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. डीसी मनीष कुमार व डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने सदर प्रखंड की नरोत्तमपुर पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. इस दौरान पौधारोपण भी किया. डीसी ने कहा कि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गयी है. इस योजना में आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि आपके जीवनस्तर सुधार आ सके. पीएम जनमन योजना में लाभुकों को दो कमरे और किचन युक्त पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें