फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर थाना क्षेत्र के खगड़ा में 53 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बहरामपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरामपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि खगड़ा के अरूप बनर्जी आदतन शराबी थे. बीती रात वो घर में अकेले थे. उनकी पत्नी और बेटा किसी काम से बाहर गए थे. वापस आने पर उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर जब वे लोग अंदर गए तो अरूप बनर्जी को अपने बिस्तर पर मृत पाया.
संबंधित खबर
और खबरें