हिरणपुर. लैंप्स परिसर हिरणपुर में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान का बीज वितरण किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद कुल आठ किसानों के बीच धान का बीज बांटा गया. लैंप्स सचिव लखन कुमार ने बताया किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर 19 रुपये 50 पैसे किलो की दर से धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस लैंप्स में 25 केजी बोरे के 400 पीस पैकेट धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. पहले दिन 80 किसानों ने धान के बीज की खरीदारी की. बीडीओ ने बताया कि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध होने से खेती में लाभ मिलेगा. इधर, 20 सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने समय पर बीज उपलब्ध कराया है. इससे किसानों को लाभ होगा. मौके पर डीसीओ चंद्रजीत खलगो, बीसीओ मोहन कुमार, बीएओ सूर्या मालतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें