हाइवा की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप हाइवे की चपेट में आने से 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.

By RAGHAV MISHRA | May 9, 2025 5:23 PM
an image

गुस्सा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर पाकुड़-महेशपुर मार्ग किया अवरुद्ध पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप हाइवे की चपेट में आने से 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान बराहाबाद निवासी शांति देवी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार सुबह की है. घटना को लेकर मृतका के पुत्र दिलीप कुमार भगत ने बताया कि मां पाकुड़ से टोटो के माध्यम से बरहवाद बाद आ रही थी. रामपुर मोड़ के आगे जाम होने के कारण टोटो चालक ने आगे जाने से इनकार कर दिया. टोटो चालक ने रामपुर मोड़ पर ही उतार दिया. इसी बीच पाकुड़ से महेशपुर की ओर जा रहे हाइवे ने धक्का मार दिया. इससे वह घायल हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज को लेकर पश्चिम बंगाल के जंगीपुर जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं मौत की सूचना पर गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. मुख्य मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. मुखिया लखन मुर्मू समेत प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद मुआवजा देने के आश्वासन दिये जाने के बाद जाम को हटाया गया. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि बड़े वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध् महिला की मौत हुई है. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को अवरूद्ध किया था. मुआवजे के आश्वासन पर सड़क जाम हटा दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version