लिट्टीपाड़ा. पीएम-जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन प्रखंड के जोरडीहा पंचायत भवन में किया गया. उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं जैसे आधार कार्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा एवं आइसीडीएस की योजनाओं आदि का लाभ प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. वहीं शिविर में जॉब कार्ड, राशन कार्ड एवं स्वास्थ्य सेवाओं का मौके पर ही लाभ दिया गया. साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को बीडीओ द्वारा स्वक्छता शपथ सहित नशामुक्त करने का संकल्प दिलाया. मौके पर मुखिया जोसेफ़ मालतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास, पंचायत सचिव दिबेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें