प्रतिनिधि, हिरणपुर: हिरणपुर मुख्य बाजार स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया, जब विद्यालय बंद होने के बाद कक्षा पहली की एक छात्रा क्लासरूम में ही बंद रह गई. बच्ची की पहचान सोनम मरांडी के रूप में हुई है, जो हिरणपुर के एक निजी होस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. जानकारी के अनुसार, छुट्टी के समय सभी छात्र-छात्राएं स्कूल से बाहर निकल गए, लेकिन किसी कारणवश सोनम कक्षा में ही रह गई. स्कूल का मुख्य गेट बंद कर दिए जाने के बाद वह क्लासरूम में ही फंसी रह गई. कुछ समय बाद जब वह रोने लगी, तो उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद स्कूल प्रशासन ने बच्ची को बाहर निकाला. प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने बताया कि विद्यालय बंद करते समय सभी कक्षाओं की जांच की गई थी, लेकिन संभवतः छुट्टी के समय बच्ची शौचालय गई हुई थी, जिस कारण वह छूट गई. इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराज़गी देखी गई. लोगों ने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
संबंधित खबर
और खबरें