पाकुड़. सोनाजोड़ी स्थित आरसेटी कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रशिक्षित व स्वरोजगारी अभ्यर्थियों के लिए मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त व वर्तमान में सफल उद्यमियों ने अपने अपने अनुभव को साझा किया. मौके पर आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने स्वरोजगार करने को लेकर बैंक द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी. वहीं वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने कहा कि समाज में सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है, परंतु रोजगार सभी को चाहिए. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आरसेटी के मध्यम से स्वरोजगार करने के लिए 70 तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. जिले की कई ग्रामीण महिलाएं और पुरुष आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर रहे हैं. कहा कि खुद का रोजगार के साथ-साथ दूसरे के लिए भी रोजगार सृजन करें. इससे हमारे समाज में बेरोजगारी कम होगी और समाज विकसित होगा. मौके पर ज्योति घोष, रूबी देवी, पूजा देवी, इंद्राणी विश्वास, जयंती देवी, धरमचंद डेहरी, संकाय वापी दास, कार्यालय सहायक शिबू कुनई, मोतीलाल साहा, रंजू देवी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें