प्रतिनिधि, पाकुड़. हीरानंदनपुर पंचायत स्थित तलवाडंगा महाकाल मंदिर को सुचारू रूप से चलने व आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक की हुई. बैठक की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने की. बैठक में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में मंदिर को सुचारू रूप से चलने को लेकर विमर्श किया गया. कहा कि सभी के सहयोग से ही मंदिर को आसानी पूर्वक चलाया जा सकता है. वहीं, शारदीय नवरात्र महोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंप गयी. अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मुखिया नीपु सरदार, प्रवीण कुमार, रामप्रवेश पासवान, अनुग्रहित प्रसाद, श्याम झा, अश्वनी झा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें