पाकुड़िया. पीएम श्री उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया की छात्राओं ने मंगलवार को नशे के विरुद्ध पाकुड़िया बाजार में जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका सुजोला मुर्मू ने किया. रैली पाकुड़िया बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय वापस पहुंची. रैली के दौरान छात्राओं ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया. रैली में शामिल शिक्षकों ने बताया कि नशा विनाश का कारण है. नशा असमय मौत का कारण है. खैनी, बीड़ी, सिगरेट, शराब के सेवन से स्वास्थ्य खराब होता है. गंभीर जानलेवा बीमारी मौत का कारण बन जाती है, खुशहाल परिवार बर्बाद हो सकता है. सुखी और खुशी परिवार के लिए हर कोई को नशा से दूर रहना जरूरी है. मौके शिक्षक राकेश वर्मा, सतीनाथ मुखर्जी, मिथलेश साहनी, रजनी भगत आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें