ACB Raid Today: झारखंड में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव अरेस्ट

ACB Raid Today: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. पाकुड़ सदर प्रखंड की जमशेरपुर पंचायत के पंचायत सचिव वतन कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया. उसने सिंचाई कूप के लिए लाभुक से 20 हजार रुपए घूस मांगी थी. पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2025 6:18 PM
an image

ACB Raid Today: पाकुड़, सानू दत्ता-भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ सदर प्रखंड की जमशेरपुर पंचायत के पंचायत सचिव वतन कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसरों ने बीडीओ ऑफिस में ले जाकर उससे पूछताछ की. आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उसे दुमका ले गए. गिरफ्तारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

20 हजार रुपए मांगी गयी थी रिश्वत


सिंचाई कूप निर्माण योजना के लिए एक लाभुक से पंचायत सचिव वतन कुमार द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी. लाभुक ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) से की. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने इस मामले की जांच की. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई की योजना तैयार की गयी. आखिरकार पंचायत सचिव घूस लेते दबोचा गया.

ये भी पढे़ं: Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ

नाश्ते की दुकान में रिश्वत लेते गिरफ्तार


एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने जाल बिछाकर पंचायत सचिव वतन कुमार को सदर प्रखंड कार्यालय के पास की एक नाश्ते की दुकान में बुलवाया, जहां लाभुक द्वारा रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए. जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बीडीओ कार्यालय ले जाया गया. वहां ले जाकर उससे प्रारंभिक पूछताछ की गयी. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे दुमका ले गयी.

ये भी पढे़ं: पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को Thank You कहनेवाले नौशाद की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, जांच एजेंसियां खंगाल रहीं कनेक्शन

ये भी पढे़ं: रांची आयेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का समय बदला, जानें नयी तारीख और जगह

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version