एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने पिस्टल की नोक पर छिनतई करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया गया है. एसपी निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना 31 जुलाई को शहरकोल बायपास रोड के पास हुई थी, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने हीरानंदनपुर पंचायत के महुआडंगा निवासी विश्वजीत कर्मकार से छिनतई का प्रयास किया. असफल रहने पर उन्होंने विश्वजीत पर फायरिंग की, लेकिन वह बच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकुड़ बस स्टैंड से संदिग्ध रिशु रंजन (21), निवासी पटना, बिहार, को गिरफ्तार किया, जिसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पीड़ित ने उसकी पहचान की है. पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. विश्वजीत कर्मकार ने बताया कि जब वह सोनाजोड़ी सदर अस्पताल से अपनी पत्नी का इलाज कराकर लौट रहे थे, तब बाईपास रोड पर अपराधियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया और गाड़ी छीनने का प्रयास किया. उन्होंने धक्का देकर भागने की कोशिश की, जिस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन गोली नहीं लगी. थाना प्रभारी प्रयाग दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. छापेमारी टीम में एसआई राहुल गुप्ता, दिलीप बास्की, विनोद कुमार, महादेव मंडल, सुशीला मरांडी, रिंकू यादव, कुंदन कुमार साह, अंकित कुमार, प्रकाश कुमार समेत अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें