हाइकोर्ट के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने साहिबगंज और पाकुड़ पहुंची एसआईटी

झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच करने पहुंची टीम ने पाकुड़ विधानसभा के इलाके पहुंची. टीम ने गांव के कुछ परिवारों का आधार और वोटर कार्ड की जांच की.

By Kunal Kishore | August 4, 2024 7:00 AM
an image

बरहरवा : झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विजयपुर एवं सिरासीन गांव पहुंच कर टीम के सदस्यों ने जांच की.

पाकुड़ और साहिबगंज पहुंची जांच टीम

टीम में बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, पाकुड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, पाकुड़ सीओ भागीरथ महतो के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा गठित विधानसभा स्तरीय टीम के सदस्य सह भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी व अनुग्रहित साह शामिल रहे. जांच के क्रम में टीम ने विजयपुर बूथ संख्या 153 में लगभग 30 परिवारों के आधार एवं वोटर कार्ड की जांच की.

टीम के सदस्य ने कहा 165 प्रतिशत मतदाताओं की हुई

विधानसभा स्तरीय टीम के सदस्य अनुग्रहित साह ने बताया कि हाल के दिनों में 20 से 165 प्रतिशत मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि जिन-जिन बूथों पर हुई है, वहां पर हमलोग जाकर जांच कर रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में कौन-से लोग बाहर से आये हैं, हम लोगों ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि बरहरवा प्रखंड के ही कुछ दूसरे गांवों के लोग विजयपुर में आकर बसे हैं.

Also Read : हेमंत सोरेन ने झारखंड को गौ तस्करों के लिए बनाया स्वर्ग, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने लगाया बड़ा आरोप

Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

बंगाल से भी कुछ लोग आकर बसे

वहीं, कुछ लोग यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिम बंगाल के चांदौड़ गांव से भी आकर यहां बसे हैं. उन लोगों के नाम, पता और संपूर्ण एड्रेस हम लोगों ने एकत्रित किया है. वहीं, बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी रिपोर्ट होगी, वह वरीय अधिकारियों को सौंप दी जायेगी. फिलहाल, अधिकारियों की टीम गांव-गांव पहुंचकर जांच कर रही है. मौके पर भाजपा कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह, तपेश साह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version