
संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), एमओ, एजीएम, बीपीएम, बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने अधिकारियों एवं मुखिया को निर्देशित किया कि इस बार तीन महीने का राशन दिया जा रहा है. आप सभी नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें. इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो. निर्धारित मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही उपायुक्त ने जेएसएलपीएस की टीम एवं मुखिया को इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है