कैंप मोड में इंटरमीडिएट के सफल बच्चों के बीच किया जा रहा प्रमाण पत्र वितरण

बच्चों के बीच किया जा रहा प्रमाण पत्र वितरण

By Dipankar Shriwastaw | June 24, 2025 5:59 PM
feature

सहरसा . जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालय, महाविद्यालय से वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को औपबंधिक प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र व प्रवजन प्रमाण पत्र का वितरण जिला निबंधन व परामर्श केंद्र में पिछले 28 मई से वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को विश्वनाथ उच्च विद्यालय रकिया सत्तरकटैया, प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली, श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय गोलमा, प्लस टू उच्च विद्यालय बड़गांव, एमएमडी उच्च विद्यालय अमरपुर, श्री चंडी उच्च विद्यालय चंडीस्थान विराटपुर के सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. विभिन्न संकायों में सफल बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली द्वारा डीआरसीसी में इंटर का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र व विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रमाण पत्र का वितरण प्रधानाध्यापक डॉ रंजन कुमार झा, विद्यालय अध्यापक लाल बहादुर कुमार व परिचारी सुभाष कुमार सुमन ने किया. वहीं अन्य विद्यालय के नामित शिक्षकों व कर्मियों ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रधानाध्यापक रंजन कुमार झा ने कहा कि जो भी बच्चे सर्टिफिकेट के लिए आ रहे हैं उन्हें सुगमता के साथ प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस कैंप में किसी कारण सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर पायेंगे. वे विद्यालय में संपर्क करेंंगे. जहां से उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version