अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूली भेजने की अपील

पाकुड़. सरकारी विद्यालयों में शनिवार को परीक्षा परिणाम वितरण सह अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | March 29, 2025 6:58 PM
an image

पाकुड़. सरकारी विद्यालयों में शनिवार को परीक्षा परिणाम वितरण सह अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय की ओर से बच्चों को परीक्षा परिणाम पत्र दिए गए. सीएम एसओइ गर्ल्स स्कूल में आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य मनीष कुमार गुप्ता ने छात्र 2025-26 के पठन पाठन पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की. कहा कि बच्चों के अच्छे परिणाम को लेकर स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ घर में भी अभिभावकों का ध्यान देना जरूरी है. वहीं सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिगंज में आयोजित कार्यक्रम में बीइइओ सुमिता मरांडी शामिल हुई. बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना तैयार करने के क्रम में 10 प्रतिशत खाद्य तेल की कटौती के संबंध में चर्चा की गयी. वहीं बच्चों में मीठे का सेवन की निगरानी और कमी के लिए विद्यालयों में शुगर बोर्ड की स्थापना पर चर्चा की. बीइओ सुमिता मरांडी ने कहा कि 1 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. शैक्षिक सत्र 2025-26 में बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक तफिजूल शेख, एसएमसी अध्यक्ष मोरसालिम शेख, मुश्ताक अहमद, जयनाल आबेदीन, नसीम अहमद, जमीरूल हक आदि अभिभावक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version