331 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित

पाकुड़िया. प्रखंड परिसर में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वयश्री योजना अंतर्गत दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 6:25 PM
an image

पाकुड़िया. प्रखंड परिसर में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वयश्री योजना अंतर्गत दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया. इस दौरान योग्य पाए गए कुल 331 दिव्यांगों के बीच मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे आदि ने ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कमोड, कमर का बेल्ट, स्टीक, बैसाखी, कान की मशीन, वाकर, सिलिकॉन कुशन, बाथरूम कमोड, सर्वाइकल कॉलर, घुटने का बेल्ट आदि जरूरी उपकरण वितरित किया. कार्यक्रम के आयोजक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एमलिको कानपुर के ऑडियोलॉजिस्ट अविनाश कुमार, डॉ सूर्यप्रकाश पांडे, आकाश सैनी आदि ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच उपकरणों का वितरण किया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील सहित मुखिया मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version