सोशल मीडिया पर संवेदनशील जानकारियां साझा करने से बचें

सोशल मीडिया पर संवेदनशील जानकारियां साझा करने से बचें

By RAGHAV MISHRA | July 21, 2025 5:41 PM
an image

साइबर जागरुकता कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को बताया डिजिटल सुरक्षा का महत्व

बोले वक्ता

साइबर अपराधों से बचने के लिए, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें, अज्ञात ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें, और अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें. इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें

ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान लोगों को सतर्क रहना चाहिए. संदिग्ध लिंक, अनजान ईमेल या मैसेज पर क्लिक नहीं करना चाहिए. ऑनलाइन खरीदारी या बैंकिंग के लिए हमेशा विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

मोबाइल ने हमें खतरों के समक्ष भी ला खड़ा किया है. मोबाइल का सही उपयोग ही साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराध से बचा सकता है.अपने घर परिवार में भी इसे लेकर जागरूक करें. जागरूकता से ही साइबर अपराध जैसे जाल से हम बच सकते हैं.

साइबर अपराध, जो कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके किए जाते हैं. यह एक बढ़ती हुई समस्या है. इसके कारणों में तकनीकी कमियां, जागरूकता की कमी, और अपराधियों की मंशा शामिल हैं. रोकथाम के लिए, मजबूत सुरक्षा उपाय, जागरूकता अभियान, और सख्त कानून की आवश्यकता है.

कई लोग साइबर अपराध के खतरों और उनसे बचने के तरीकों से अनजान होते हैं. जिससे वे आसानी से शिकार बन जाते हैं. साइबर अपराध से निपटने के लिए और पर्याप्त कानून होने चाहिए. जिससे कि अपराधियों को कड़ी सजा हो सके.

बोले छात्र

आफरीन परवीन, छात्रा

हर्षिता मध्यान, छात्रा

समा परवीन, छात्रा

कनक जायसवाल, छात्रा

अंकिता दास, छात्रा

राज ठाकुर, छात्र

सुजय मंडल, छात्र

सुभाेजित मंडल, छात्र

दिनेश पंडित, छात्र

सुभाेजित भगत, छात्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version