रैली निकाल स्वच्छता व नशामुक्ति को लेकर किया जागरूक

स्वच्छ भारत मिशन न केवल भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करता है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को भी बेहतर बनाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 5:12 PM
an image

पाकुड़िया. प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार व गांव में मंगलवार को मुखिया अनीता सोरेन के नेतृत्व में जल सहियाओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर जागरूक किया गया. नशा मुक्ति व स्वच्छ भारत मिशन अभियान का मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति एवं खुले में शौचमुक्त भारत बनाना और वैज्ञानिक रूप से ठोस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करना है. अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे रैलियां एवं-साफ सफाई अभियान आयोजित की गयी. जलसहिया सुनीता देवी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाना और उन्हें अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. स्वच्छ भारत मिशन न केवल भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करता है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को भी बेहतर बनाता है. मौके पर पेयजल कनीय अभियंता चंदन कुमार, अनोती सोरेन, शान्ति मुर्मू, परशीला सोरेन, नूरजहां बीबी, मीना देवी, फुलसुरी सोरेन, सुजाता गोराई, सुकला गन, मुनु सोरेन, सुशीला मरांडी, बहापुती सोरेन, कुमीला किस्कू सहित अन्य जल सहिया शामिल थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version