बीएड काॅलेज में प्रभात खबर द्वारा साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम
बोले छात्र
-विवेक मंडल, छात्र
-जयंत कुमार साहा, छात्र
-दुलाल रविदास, छात्र
-राकेश कुमार सिंह, छात्र
-सौरभ मंडल, छात्र
-रिया कुमारी, छात्रा
– नेहा कुमारी, छात्रा
-नैना रानी, छात्रा
-बाहा बीटी सोरेन, छात्रा
-अनुप्रिया कुमारी, छात्रा
बोल शिक्षक
प्रभात खबर की यह पहल अत्यंत सराहनीय है. विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी देना आज की आवश्यकता है. बीएड जैसे संस्थानों में यह और भी जरूरी है, क्योंकि यहां से भावी शिक्षक निकलते हैं. हम इस प्रयास को भविष्य में भी जारी रखेंगे.
छात्रों के लिए यह कार्यक्रम बेहद लाभकारी रहा. उन्हें डिजिटल माध्यमों के खतरे और बचाव के उपाय जानने का अवसर मिला. प्रभात खबर की टीम ने बहुत सरल और व्यावहारिक ढंग से विषय प्रस्तुत किया. इस तरह की पहल से समाज भी लाभान्वित होगा.
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता आज समय की मांग है. जो बातें आज साझा की गयीं, वे न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी उपयोगी थीं. हमें भी कई नई बातें सीखने को मिलीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है